Search This Blog

Interesting Facts in Hindi ( Amazing Facts ) | क्या आप जानते हैं ?

 Interesting Facts in Hindi  Amazing Facts  ....

 क्या आप जानते हैं ?


दोस्तों,
 हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं Amazing facts of world in Hindi  कुछ ऐसे Amazing Facts in Hindi | रोचक जानकारी about Nature  , Animals , Birds , India जो अपने पहले नहीं सुने होंगे .


1. मगरमच्छ जब भोजन करता है तभी वह आंसू बहता है
2.चीता दौड़ने में सभी जानवरो से तेज़ है वह 96 कलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ता है


3.समुद्री धोड़े की आंखे ऐसी होती है की यह एक ही समय में २ दिशायो में अपनी दृष्टि केंद्रित कर सकता है
4.व्हेल मछली सबसे बढ़ी मछली होती है यह 18 मीटर लंबी होती है
5.लगभग 600 समुद्री जीव ऐसे है जो अपने शरीर से प्रकाश पैदा करते है .
6.लगभग सभी प्राणियों के शरीर में एक ही Heart होता है . पर कटर फिश ऐसी मछली है जिसके शरीर में 3 heart होते है
7.कंगारू 10 फुट की उचाई तक कूद सकता है

8.सोते समय डॉल्फिन की एक आंख खुली रहती है
9.यदि गोल्डफिश को लंबे समय तक अँधेरे कमरे में रख दिया जाये तो उसका रंग सफ़ेद हो जाता है
 10.केचुए अपने वजन से १० गुना वजन खीच सकता है
11.हिमालयी याक के दूध का रंग गुलाबी होता है .
12.मधुमखी को 1 किलो शहद बनाने में 40 लाख फूल का रास चूसना  होता है

13.इलेक्ट्रिक ईल एक ऐसी मछली है जिसका रंग ठण्ड में सफ़ेद हो जाता है
14.एक व्हेल Daily 3 टन खाना खाती करती है . और आश्चर्य की बात यह है की वह 6 Months तक बिना खाये भी रह सकती है
15.घोडा खड़े खड़े भी सो सकता है
16.चींटी अपने वजन से 300 गुना ज़्यादा वजन खीच सकती है
17.किसी जानवर का २० मिनट तक खून चूसने के बाद जोंक (लीच ) का शरीर ५ गुना बढ़ जाता है और इसके बाद उसे १ साल तक खाने की ज़रूरत नहीं पढ़ती
18.उतरी अमेरिका में पाया जाने वाला वुड चक एक साल में 8 महीने सोता है
19.पाइथन इतना विशालकाय अजगर होता है जो 20 किलोग्राम के भालू को भी निगल जाता है.

20.पिग्मी गोबी मछली सबसे छोटी मछली होती है  यह ८ मिमी . लंबी होती है
21.आंख की मांसपेशियां एक दिन में 100000 बार हरकत करती हैं
22.महिलायो के ह्रदय की धड़कन की दर पुरुषो की तुलना में अधिक होती है
23.मनुष्य की लार ग्रंथि दिन में 1 से 1.5 लीटर तक लार पैदा करती है
24.हमारा mind  इतना विशाल भंडार है जो 10000 smells को अपने अंदर रख सकता है , उनको याद रख सकता है और पहचान सकता है
25.मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि लीवर है .
26.हमारे गुर्दे daily १२० मिली लीटर ब्लड को छानते हैं . दिन में हमारे शरीर का पूरा ब्लड 30 बार छानकर साफ़ किया जाता है
27.Mind से शरीर के अलग अलग भागो में सन्देश 240 मील प्रति घण्टे की दर से भेज जाता है
28.Human Body में  206 हड्डियां होती है . बच्चो में 330 हड्डियां पायी जाती है जो बढे होने पर एक दूसरे से जुड़ जाती है
29.दांत के ऊपर जो इनेमल होता अहि वह पुरे शरीर में सबसे सख्त पदार्थ होता है
 30.हमारे शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जांघ की हड्डी होती है.
31.हमारे चेहरे के दाएं और बाय हिस्से बिल्कुल एक जैसे नहीं होते . हमारे कानो का स्तर भी एक जैसा नहीं होता . हमारी एक आंख दूसरी आंख से ज़्यादा शक्तिशाली होती है
32.मनुष्य के जीवन में हार्ट 200 करोड़ बार धड़कता अहि . इस अवधि में लगभग 50 करोड़ लीटर रक्त पंप करता है
33.हमारी सबसे छोटी मांशपेशी कान की होती है जिसकी लंबाई 1 मिमी से थोड़ी ज़्यादा है .
34.SOOTY  TERN ऐसा पक्षी है जो लगातार 3-4 दिन तक उठ सकता है

35.कैसोवरी ऐसा पक्षी है जो छुरे जैसे अपने पंजो से आदमी और जानवर को चीर फाड् सकता है
36.हंस के शरीर पर लगभग 25000 से भी अधिक पंख होते हैं
37.अंटार्कटिका में मिलने वाला पेंगुइन पक्षी सागर में २६६ मीटर की गहराई तक जा सकता है और इतनी गहराई में 18 मिनट तक रह सकता ह
38.उल्लू पीछे की तरफ भी देख सकता है.
39.सबसे  बड़ा पक्षी – शुतुरगमुर्ग(  Ostrich )
40.सबसे छोटा  पक्षी – हमिंग बर्ड
41.उड़ने वाला सबसे भरी  पक्षी – म्यूट स्वान
42.उड़ने वाला बड़ा भरी  पक्षी- कोंडोर
43.उड़ने वाला सबसे तेज़  पक्षी- इंडियन स्विफ्ट
44.सबसे  बड़ा अंडा  – शुतुरगमुर्ग( Ostrich )
45.सबसे  उचा उड़ने वाला  पक्षी – इजिप्शियन गीज
46.शुतुरमुर्ग पत्थर खाता है , जो इसके शरीर में अधपचे खाने को पीसकर पचाने में सहायता मिलती है

47.सिर्फ तोता ऐसा पक्षी है जो अपनी चोंच के ऊपरी और निचले दोनों हिस्सो को हिला सकता है
48.मैना चिड़िया लगभग 40 अन्य पक्षियों की बोलियो की नक़ल कर सकती है.
49.तितली की अनेक किस्मे 1000 किलोमीटर दूर तक बिण रुके उठ सकती है
50.एक आलू से 6 या इससे अधिक आलू भी पैदा हो सकते है
51.आज दुनिया में गुलाब की 800 से अधिक किस्मे विकसित की जा चुकी है .
52.विश्व में आम की 1000 किस्मे पैदा होती है
53.खाने वाले मशरूम केवल 7 दिनों में ही पुरे विकसित हो जाते है
54.सूरजमुखी का फूल सदा सूरज की ओर झुका रहता है

55.पौधे दिन में जो ऑक्सीजन में  पैदा करते है वह आर्ट को उनके द्वारा पैदा की गयी कार्बनडाई ऑक्साइड की तुलना में 10 गुना अधिक होती है
56.नाइट्रोजन प्राप्त करने के लिए कुछ पौधे भी मांस खाते है इनका भोजन कीड़े मकोड़े होता है . वीनस फ्लाई ट्रैप , पिचर प्लांट.
 57.सबसे हलकी गैस – हाइड्रोजन
58.सबसे भारी धातु  – ओस्मियम
59.सबसे हलकी धातु  – लिथियम
60.सबसे ठोस पदार्थ – हीरा
61.९ ग्रहो में प्लूटो सबसे छोटा और ठंडा गृह है
62.जिस तरह हम धरती पर बातें करते हैं ऐसा अंतरिक्ष में संभव नहीं है . इसका कारन यह है की अंतरिक्ष में कोई माध्यम नहीं है .
63.सूर्य का आयु 5 अरब वर्ष है . scientist की मiने तो अभी सूर्य की आधी उम्र ही हुई है 5 अरब वर्ष अभी बाकि है

64.मगध के सम्राट चंद्रगुप्त  मौर्य की यूनानी पत्नी हेलन ने भारत में महिलायो में साडी पहनने का चलन शुरू किया
65.लियोनार्डो द विंसी को एक में दस प्रतिभा वाला महापुरुष कहा जाता है वह एक पेंटर , अविष्कारक , वासुरी वादक , इंजीनियर , वैज्ञानिक , तराशिये , designer , आर्किटेक्ट थे .
66.कहते हैं केकुले ने बेंज़ीन की सरचना का समाधान सपने में किया था
67.ज़्यादा तक लोग सोचते हैं इलेक्ट्रान सबसे छोटा कण है. पर वह सत्य नहीं है फोटोन उससे भी छोटा है .
68.यदि बर्फ को अमोनिया द्रव में रख दे तो वह पिछ्लती नहीं है
69.क्विक सिल्वर एक ऐसी धातु है जो तरल अवस्था में रहती है . वह इतनी भारी होती है की इसपर लोहा भी तैरता है.
70.अगर तुम Zerg Rush  को गूगल करोगे तो गूगल उसे खा जाएगा . और Last में GG लिख देगा .
71. Pregnancy में औरतो का दिमाग shrink हो जाता अहि जिसे Normal Size में आने में ६ महीने लगते है

72. आपका Left lung , right lung से छोटा होता है.
73. India में दुनिया की सबसे ज़्यादा vegetarian  population रहती है
74.खरी बाओली Delhi दुनिया का सबसे बढ़ा Spice Market है
75.100 शादियों में से केवल एक शादी का Divorce होता है है India में , जो दुनिया में सबसे कम है

No comments